आखिर China Artificial Intelligence को लेकर क्या अहम तेयारी कर रहा है?
आज के समय में AI टूल को एक क्रांतिकारी कदम माना गया है। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से घंटे का काम आप मिनटो में कर सकते हैं। चाहे किसी आर्टिकल को लिखना हो या किसी की आवाज की कॉपी करना हो। यह काम Artificial Intelligence से आसानी से किया जा सकता है। इसी को लेकर अब चीन भी इस दौड़ में शामिल हो गया है और वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए लगातार काम करते हुए नजर आ रहा है।
China कर रहा artificial intelligence के लिए तेयारी
चीन इस समय अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) को लेकर नए नियमों को लागू करने की तैयारी कर रहा है, ताकि उसकी कंपनियां इस कार्य में अन्य बड़ी कंपनियां को आसानी से टक्कर दे सके। चीन अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए कई तरह की सावधानियां भी बरतते हुए नजर आ रहा है, क्योंकि रोबोटिक और वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीकों से आपको कई सारे फायदे हैं वहीं कई सारे नुकसान भी देखने को मिले हैं।
चीन का Artificial intelligence को लेकर मानना है कि, सोचने समझने वाले रोबोट अगर किसी कार्य में स्थिति में मनुष्य को अपना दुश्मन मान लेते हैं तो, उस समय यह उनके लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में वह लगातार इस पर काम करते हुए नजर आ रहा है और अलग-अलग तरह के नियमों भी बनाते हुए नजर आ रहा है।
Artificial Intelligence को लेकर चीन सतर्क
इस समय चीन द्वारा बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाने से पहले सुरक्षा समीक्षा करने के लिए कुल 7 एजेंसियों को निगरानी की जिम्मेदारी दे रखी है, जिसमें चीन का साइबर स्पेस प्रशासन और राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग भी इसकी निगरानी कर रहा है।