स्कूल और यात्री बसों के बीच बेहद भयानक हादसा हो गया. यह हादसा जिला मुख्यालय के करीब 10
किलोमीटर दूर बालाघाट रास्ते पर स्थित बंजारी माता मंदिर के पास हु और समय था मंगलवार सुबह के
करीब ८ बजे। जिस दिन हादसा हुआ उस दिन बोहोत बारिश हो रही थी जिसकी वजह से बसें आपस में
टकरा गईं. सौभाग्य से, स्कूल बस में केवल तीन बच्चे थे और उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। लेकिन स्कूल
बस के ड्राइवर के पैर में बहुत बुरी चोट लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस बरघाट से सिवनी आ रही थी बच्चो को लेकर।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में बरघाट से आनेवाली लूघरवाड़ा
के उदय पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0420 और इंदौर से बालाघाट जा रही
नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 4101 के बीच गंभीर टक्कर हुई। हादसे में स्कूल
बस ड्राइवर बरघाट निवासी दशरथ टेंभरे का पैर कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
अच्छी खबर यह है कि तीनों छात्र बिलकुल सुरक्षित हैं। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। हादसे
में स्कूल बस का अगला हिस्सा और यात्री बस को भी बुरी तरह नुकसान हुआ है।