अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस की 31 वीं बरसी आज, पुलिस सख्त, अलर्ट जारी
6 दिसम्बर 1992 का ऐतिहासिक दिन उस बात के लिए जाना जाता है, जब लाखों राम भक्तो ने राम जन्मभूमि अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर एक बार फिर राम राज्य स्थापित करने की कोशिश की थी l इस आंदोलन में कई कारसेवकों ने अपनी जान तक की बाज़ी भी लगा दी थी l आज इसी बात को 31 साल हो चुके हैं, और देश भर मे इसकी 31वी बरसी मनाई जा रही है l ऐसे में ख़बर ये है कि अयोध्या में खुफिया इनपुट होने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है और जगह जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है l जानकारी के मुताबिक ये भी पता चला है कि टेढ़ी बाजर व बिजली शहीद मे कुरान खवानी का आयोजन करने की तैयारियां चल रही हैंl ऐसे मे कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं l हालांकि 10 सितंबर 2010 में ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन फिर भी क़ुरान खवानी का आयोजन किया जाता है l
स्थिति को गंभीरता में रखते हुए अयोध्या के साथ-साथ मथुरा और काशी में भारी पुलिस को तैनात किया गया है और सीनियर अफसर लगातार गश्त लगा रहे हैं l इसके साथ ही कुछ लोग 6 दिसम्बर के दिन कृष्ण जन्मभूमि में जलाभिषेक और दीप दान करने के लिए आयोजित हो रहे थे, जिसके लिए प्रशासन ने मना कर दिया है और किसी भी तरह की कोई नई परंपरा शुरू करने पर अनुमति नहीं दी है l
आपको बता दे कि 6 दिसम्बर के दिन जो चिंगारी राम भक्तों ने लगाई थी l उसकी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के लिए फैसला सुनाया था l राम मंदिर का निर्माण ज़ोरों शोरों के साथ चल रहा है l और आने वाले साल में 22 जनवरी को वहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है l जहां कई VVIP लोग भी शामिल होने वाले हैं l