इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ की खबर
इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ जल्द ही खुलने वाला है। रिपोर्ट की माने तो 8 दिसंबर को आई खबर के अनुसार, आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलने वाला है। जिसमे 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जो 13 दिसंबर को खुलेगा। रिपोर्ट की माने तो इसकी मूल्य दायरे के 469 से 498 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है। जबकि कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा। जिसके आधार पर ही एंकर यानी बड़े निवेशक जो 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते है।
बताया जा रहा है कि, इस बार टोटल आईपीओ में 8 सौ करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर होंगे। जबकि 4 सौ करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होंगे। जबकि कंपनी ने बताया कि निर्गम के लिए रखे गए आधे शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों(QIB),तथा 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया हैं। जबकि निवेशक न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों और इसके बाद इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं।