एलन मस्क की कंपनी Tesla की साइबरट्रक के बारे में
दुनियाभर की तमाम मशहूर कंपनियो में एक ऐसा नाम भी है जिसके बारे मे सुनने के लिए मोबिलिटी मार्केट और ग्राहक हमेशा उत्सुकता से भरें रहते हैं l हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की l इस कंपनी की सफ़लता के लिए एलन के दिलों-दिमाग के अलावा पैसा हैl आप सभी के लिए आज हम ये खुशखबरी लेकर आए है कि बहुत देर से जिस साइबरट्रक की प्रतीक्षा हो रही थी , कंपनी ने उसका अनावरण कर दिया है l इसके अलावा ख़बर ये भी कहा कि अमेरिका के टेक्सास शहर मे 10 लोगों को इसे डिलीवर भी कर दिया गया है l
गाड़ी की कीमत
टेस्ला की इस साइबरट्रक की कीमत का खुलासा करे तो अमेरिकी में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 67 लाख रुपये से लेकर 84 लाख रुपये तक है। टेस्ला कंपनी की यह बेहरीन माडल गाड़ी सिंगल मोटर, डब्ल्मोटर और ट्रिपल मोटर के सेटअप के साथ-साथ साथ ,रियर व्हील और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन की ऑप्शन में भी आती है।
वहीं अगर हम दूसरी तरफ प्रोटोटाइप से लेकर प्रोडक्शन रेडी मॉडल के सफर में टेस्ला साइबरट्रक में बदलाव के बारे में बात करे तो हवाई जहाज जैसी स्पीड रखने वाली, गोलियों की मार को भी बेसअर कर देने वाली ताकत के साथ अच्छी बैटरी वाली टेस्ला की साइबरट्रक भविष्य में मोबिलिटी सेक्टर का ढांचा पूरी तरह बदलने वाली है l
गाड़ी की जानकारी
आपको बता दे कि 1 दिसंबर 2023 को एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल के पेज पर एक वीडियो साझा किया, इस वीडियो में टेस्ला की साइबरट्रक और पोर्शा 911 सुपरकार के बीच ड्रैग रेस होता हुआ दिखाया गया। और इसमे हैरानी की बात यह है कि टेस्ला की साइबरट्रक के पीछे एक और पोर्शा 911 थी। इसके बाद भी टेस्ला की साइबरट्रक ने रेस में पोर्शा 911 को पीछे छोड़ दिया। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि टेस्ला की ये साइबरट्रक केवल 2.6 सेकेंड्स में ही 0 से 96 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकडने का सामर्थ्य रखती है l
साइबरट्रक के बढ़िया फीचर
इस साइबरट्रक में कई बढ़िया फीचर देखने को मिल रहे हैl और इसकी लुक भी काफी शानदार हैl डिजाइन की बात करे तो इसमें शार्प और एजी दोनों डिजाइन मिलते हैं। केबिन काफी साफ़ है और डुअल टोन शेड में उपलब्ध है। एक 18.5 इंच की बड़ी सी स्क्रीन भी इसमे दी गई है, जिसमें आप सारे कंट्रोल्स और एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकेंगे । टेस्ला साइबरट्रक में पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी एक स्क्रीन है जो 9.4 इंच की है। इसके अलावा इसमें 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी है, वीइकल टू लोड (V2L) जैसी टेक्नॉलजी, ऑल ग्लास के सनरूफ और एयर फिल्टर जैसे कई शानदार फीचर उपलब्ध हैं l
साइबरट्रक का ये खास वेरिएंट 3 मोटर से लैस हैंl इसमें जो बैटरी लगीं है उसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 515 किलोमीटर की शानदार रेंज हासिल हो सकेगी lइस गाड़ी से केवल 2.6 सेकेंड के छोटे से समय में ही 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल होगी और आपको ये भी बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक के ये सभी (3) मॉडल 250 kW के फास्ट चार्जर सिस्टम को भी सपोर्ट करते हैंl मात्र 15 सेकेंड चार्ज करने से ही 200 किलोमीटर से भी अधिक रेंज देने की सक्षमता इस साइबरट्रक में है l इस साइबरट्रक की पेलोड कैपासिटी की बात करे तो वो भी पिछले माडलों से काफी अच्छी है।