चक्रवाती मिचौंग तूफान जल्द ही देगा पाडुचेरी में दस्तक:
इस साल का आखरी तूफान जल्द ही तमिलनाडु में देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से होती हुई, चेन्नई के तट से टकराने वाली है। IMD के मुताबिक रविवार को अगले 24 घंटे में यह चक्रवाती तूफान मिचौली में बदल जाएगा। तथा 3 और 4 दिसंबर के लिए आगामी चक्रवात मिचौंग के मद्देनजर रखते हुए उत्तरी तटीय तमिलनाडु के निवासियों के लिए IMD ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहा यह चक्रवाती तूफान काम दबाव के कारण डिप डिप्रेशन में बदल जायेगा। IMD के मुताबिक, 3 दिसंबर तक तूफान के तट के करीब आने के कारण चेन्नई शहर में भारी में बहुत भारी बारिश होने की आसार है जो 4 दिसंबर तक जारी रहेगी।
किस राज्य में देखनें को मिल सकती है इसकी कहर:
चक्रवाती मिचौली तूफान का कहर आंध्र प्रदेश तथा ओडिसा में देखने को मिलेगा जहां पर तेज हवाओं के साथ भरी बारिश होने की आभार जताया जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, इस चक्रवाती तूफानी की वजह से 60 से 90 किलोमीटर घंटे से तेज हवाएं चल सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक हो सकती है। दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चल रही तेज हवाओं के 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह धीरे-धीरे कम हो जाएगी।