चीन में बढ़ते Pneumonia के केस देख सतर्क हुई झारखंड सरकार
चीन में लगातार निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं l स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पड़ोसी देश सतर्क हो गए है और अपनी तैयारी कर रहे हैं ताकि अगर फिर कोविड जैसे हालात बनते है तो उससे सावधानीपूर्वक निपटा जा सके l भारत भी इस समय काफी ऐक्टिव मोड में है क्योंकि मौसम में तब्दीली आ रही है और ऐसे में भारत में निमोनिया का खतरा बढ़ सकता है l पिछले दिनों राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे पांच राज्यों में अहम बैठकें रखी गई और पूरी योजना सूूची तैयार की गई l इसके बाद अब झारखंड सरकार भी सावधान हो गई है l झारखंड सरकार ने अपने राज्य के अस्पतालों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और इस बीमारी संबंधी मामलों की निगरानी के साथ-साथ पूरे ऐहतियात बरतने के लिए भी कहा है l
बीते शनिवार यानि 2 दिसम्बर को अधिकारियों ने य़ह विशेष जानकारी साझा की है l
स्वास्थ्य विभाग के अलावा यहां के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने तैयारी रखने के साथ-साथ स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश भी दिया है। सचिव नेअपने पत्र में लिखा कि, “हाल के हफ्तों में, विशेष रूप से उत्तरी चीन में बच्चों में, श्वसन संबंधी बीमारियों में हुई वृद्धि को देखते हुए आपको ध्यान दिलाया जाता है कि निरंतर निगरानी रखने, मामलों की प्रवृत्ति की निगरानी करने और किसी भी उभरती सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की तत्काल आवश्यकता है।”
हालाँकि कोविड जैसी गंभीर महामारी को भारत ने काफी सावधानीपूर्वक सम्भाल लिया था l और इस बार भी पूरी तैयारी के साथ बैठा हुआ है l लेकिन फिर भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है जिससे इस साँस संबंधी बीमारी निमोनिया से बचा जा सकता है l क्योंकि ये बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति मे फैलती है इसलिए: मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना , भीड़ वाले इलाक़ों में जाने से परहेज करना, और आम सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर पूरा उपचार करना इस बीमारी से बचने के लिए कुछ जरूरी बिंदु हैं l