पाकिस्तान ने न्यू जीलैंड को T20 में हराकर रच दिया शानदार इतिहास
T20 का दूसरा मैच जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों के साथ खेला गया था, उसमे पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की हैं l पाकिस्तानी टीम ने 10 रनों से न्यूजीलैंड को उन्हीं की धरती पर हराकर एक ऐतिहासिक पल बनाया है l ये रिकार्ड पाकिस्तान ने 5 साल बाद तोड़ा है इससे पहले टीम ने 2018 में, बांग्लादेश को हराकर ऐसा नाम हासिल किया था l पूरे मैच के दौरान टीम ने 6 विकेट हारकर कुल 137 रन बनाए जबकि दूसरी टीम केवल 127 रन ही बना सकीं l इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 2-0 की जीत के साथ बढ़त की है l कीवी टीम से उन्होंने पहली बार सीरीज जीती है l
आपको बता दे कि पाकिस्तानी टीम टॉस हार गई थी और इसकी वज़ह से उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पडी l पहले चार ओवर तक पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट को हारे हुए कुल 28 रन बनाए लेकिन पांचवे ओवर की शुरूआत में टीम को एक विकेट हारने का झटका लगा l इसके बाद मुनाबा ग्राउंड में आयी लेकिन वो भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई थी l 35 रन बनाकर उन्हें ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा l आलिया रियास की बात करे तो उन्होंने भी केवल 32 रन की पारी ही खेली। और इस तरह छोटा छोटा प्रदर्शन करने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने बस 6 विकेट के नुकसान के साथ कुल 137 रन बना लिए l
वहीं न्यूजीलैंड की जवाबी प्रतिक्रिया की बात करे तो टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए मैच में 7 विकेट खोए और केवल 127 रन ही बना पाए। इससे आप हिसाब तो लगा ही सकेंगे कि कीवी टीम की बल्लेबाजी बिलकुल फ्लॉप रही, जिसका लाभ पाकिस्तानी टीम को जीत के रूप मे मिला। मैडी ग्नीन ने कुल 18 रन बनाए और जोर्जिया ने भी कुल 28 रन ही बनाए l वहीं हन्ना रो ने 33 रनों की पारी खेली। और न्यूजीलैंड की विकेट लेने के बारे मे बोले तो फतिमा ने 3 विकेट झटके, और वहीं सदिया इकबाल ने भी 2 विकेट लेकर इस मैच में अपना योगदान दिया l