Armed Forces Flag Day 2023
आज के ही दिन भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस मनाने का फैसला किया था। यह दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाता है। तथा इस को हम 1949 से मनाते आ रहे हैं। यह दिवस सेना के जवानों के कल्याण के लिए गठित समिति के रूप में मनाया जाता है। हम सब जानते है। की हमारी सुरक्षा के लिए और देश की शहादत की सुरक्षा का जिम्मा तीनों सेनाओं के कंधों पर है, एक तरफ जहां जमीन मार्ग पर थल सेना मुस्तैदी से तैनात रहती है। तो वहीं आकाश से देश की पहरेदारी वायु सेना के कंधो पर रही है, जबकि समुद्री मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए देश की नौसेना तत्पर है. ऐसे में थल सेना (Indian Army), नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (India Air Force) के जवानों के कल्याण व देश की सेना को सम्मानित करने के लिए हर साल हम 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) के रूप में मनाते आ रहे है।
भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1949 से हुई थी और तब से यह सिलसिला बरकरार है। हम सब जानते है। कि, देश की आजादी के बाद भारत का संविधान बना और यह एक लोकतांत्रिक देश बन गया, फिर 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया। बताया जाता है कि, धन को जमा करने के लिए लोगों के बीच छोटे झंडे बांटे गए थे। जिसमें लाल, गहरा नीला और हल्का नीला रंग शामिल था, ये रंग तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं। जिसके तौर पर आज हम 7 दिसंबर को Armed Forces Flag Day के रूप में मनाते है।