महादेव सट्टेबाजी ऐप
महादेव सट्टेबाजी ऐप पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है l इस मनी लॉन्ड्रिंग ऐप के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स और नेताओं का नाम जुड़ चुका है l लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी इसके साथ जुड़ गया है l इस शुक्रवार 3 नवंबर को ईडी ने ऐप मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया था l छत्तीसगढ में इस वक्त चुनावी माहौल है ऐसे में मुख्यमंत्री का नाम आने से वहा राजनैतिक संग्राम छिड़ चुका है l बीजेपी पार्टी कॉंग्रेस पार्टी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं l इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महादेव सट्टेबाजी ऐप के जिक्र के साथ काँग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था l
लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस ऐप के खिलाफ एक्शन लेते हुए सट्टेबाजी ऐप पर रोक लगा दी है , और इसके साथ ही कुल 22 अवैध सट्टेबाजी से जुड़े ऐप और वेबसाइट भी बंद करवाने के निर्देश दिए हैं l ईडी द्वारा शुक्रवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ एक तलाशी अभियान भी चलाया गया, जिसमे ₹5.39 करोड़ की नकदी और ₹15.59 करोड़ का बैंक बैलेंस भी बरामद किया जा चुका है l
आपको बता दे कि महादेव सट्टेबाजी ऐप एक ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफॉर्म है l जहां पर क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों में सट्टेबाजी की जाती हैl चुनावो के दौरान जहां वोटिंग के लिए भी अवैध सट्टेबाजी की जाती है और अब तक छत्तीसगढ़ में इसके सबसे ज्यादा खाते खुल चुके है l इस ऐप की शुरुआत 2019 में सौरभ चंद्राकर नाम के एक व्यक्ति द्वारा की गयी थी l इसके बाद
वर्ष 2021 में जब कोविड के दौरान दर्शको के बिना IPL खेला गया था , उस वक़्त महादेव ऐप के द्वारा लगभग 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा की सट्टेबाजी देखी गई थीl