मारुति सुजुकी का थंडर जिम्नी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत जानकर आप हो जायेंगे दंग
मारुति सुजुकी जो अपनी न्यू एडिशन की कार जिम्नी लॉन्च की है। इस कार की कम दाम होने के साथ ही वह अपने लुक की वजह से मार्केट में फेमस होगी। इसका लुक मौजूदा थार की तरह देखने को मिल रहा है। परंतु उसकी मुकाबले यह कार ठोस अवस्था के साथ अच्छी कीमत में मार्केट में उपलब्ध होगी।
मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी की कीमत मात्र 10.74 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। जिसमे सिंगल इंजन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 2 लाख कम बताई जा रही है।
Specification:
मारुति सुजुकी ने जिम्नी थंडर एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसमे सबसे मुख्य बदलाव बाड़ी डेकल दिया गया है। इसके साथ फ्रंट स्किड प्लेट, डोर वाइजर तथा फेडर्स पे गार्निश दिया गया है। मारुति सुजुकी के इस जिम्नी कार में आपको 1.5L की K15B पेट्रोल इंजन के साथ 103bhp और 134Nm का टार्क जेनरेट करता है। जिसको पांच स्पीड मैनुअल तथा चार स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही लो रेंज गियरबॉक्स के साथ ब्रैंड का आलगिप्र प्रो 4×4 का सिस्टम दिया गया है। जो की इसका पेट्रोल इंजन 1462cc के साथ इसका माइलेज 16.39 से 16.94/किलोमीटर है। जिसमे 4 सीट हैं जिसकी लंबाई 398mm तथा चौड़ाई 1645mm और व्हील बेस 2590mm का दिया गया है।