मिचौंग चक्रवात – Cyclone Michaung Update
मिचौंग चक्रवात आज बंगाल की खाड़ी से आती हुई आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में आज प्रभाव डाल सकती है। जिसके कारण एनडीआरएफ की 21 टीमों को ग्राउंड जीरो पर तैनात किया गया है। बल्कि 8 अतरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा गया है। IMD के मुताबिक आज तमिलनाडु में इसका तांडव देखने को मिलेगा। जिसमे मिचौंग चक्रवात जो की 110KM प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है। चक्रवाती तूफान आज उत्तरी तमिलनाडु तट पर पहुंच सकता है बता दे की बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील होने का प्रमुख कारण है। जिससे सोमवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। इस तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडू के साथ मिले राज्यो के कुल
118 ट्रेनें रद कर दिया है। जिसमे से कुछ प्रमुख ट्रेने हावड़ा-चेन्नई एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस, एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस, चेन्नई-पुरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
बता दे की इस चक्रवात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुऐ हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिचौंग चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से उन्हें नियमित आधार पर अपडेट करने को कहा है।