मिताली और सुम्मिया (House Of MISU)
फैशन जगत मे आज दिन व दिन इनफल्येंसरस की चहलकदमी बढ़ती जा रही है l लेकिन आज हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं देश के सबसे पहले फैशन इनफल्येंसर (fashion influencers ) में से एक, मिताली सागर और सुम्मिया पाटनी की, जिन्होंने अपने बचपन के सपनों को उड़ान के पंख देने के लिए डिजिटल जगत का सहारा लिया l मिताली और सुम्मिया दो बचपन (6 साल की) सहेलियाँ है, जिनकी रुचि फैशन एंड लाइफस्टाइल में थी और वो इस क्षेत्र मे कुछ बेहतर करना चाहती थीं l विदेश से फैशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में फैशन, लाइफस्टाइल से लेकर फूड एंड इंटीरियर का भी प्रचार प्रसार किया l इसके लिए उन्होंने पहले फेसबुक और फिर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को तब चुना,जब कोई भी इनफल्येंसर इसके बारे मे सोच तक नहीं रहा था l लंबे संघर्ष के बाद आज उनका फेमस टैग’House of Misu’ उनकी पहचान दुनियाभर में बन चुका है l इंस्टाग्राम पर 4,96,000 फॉलोअर वाला ये पेज आज दुनिया भर मे फूड, लाइफस्टाइल, फैशन, ट्रैवल, ब्यूटी, होम और बेबी जैसे कई विषयों को प्रसारित करने वाला एक खुद मे सफल ब्रांड है l
आपको बता दे कि ये दोनों सहेलियाँ 2017 के पेरिस फैशन वीक में भारत को प्रेजेंट करनी वाले जानेमाने चेहरों में से एक थी l जिनके बाद इन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम करके अपने करियर में एक नयी बाज़ी मारीl