Maharashtra सरकार ने लांच किया,राष्ट्रीय कृषी बाजार – ENAM पोर्टल, देखे इसके फायदे
भारत सरकार द्वारा कई तरह की राष्ट्रीय कृषि योजनाएं चलाई जाती, उसी को देखते हुए महाराष्ट्र में भी ENAM राष्ट्रीय कृषी बाजार योजना चलाई जा रही है, जिसमें अब तक लगभग 12 लाख 10000 किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों को देश में किसी भी बाजार में अपनी कृषि उत्पादों को बेचने के लिए एक सामान मूल्य नश्चित करना है।
राष्ट्रीय कृषी बाजार योजना Maharashtra
राष्ट्रीय कृषी बाजार योजना (ENAM) से जुड़ने के बाद किसानो को यह पता चल जाता है कि अन्य प्रदेश के बाजारों में कृषि उत्पादन की दर क्या चल रही है। महाराष्ट्र में किसानों ने योजना में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए ENAM पोर्टल को जारी किया गया है, जिसमें कई किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
यह एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जिसके माध्यम से प्रदेश की 118 मंडियों को नेटवर्क से जोड़ा गया है। इसके साथ ही किसानों द्वारा किए गए लेनदेन को भी आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है। इस योजना को 14 अप्रैल 2016 को लांच किया गया था, इसमें किसी भी बाजार समिति में फसल का पंजीकरण करा कर कृषि उपज बेच सकेंगे। इसके माध्यम से कृषि उपज बेचने से पहले किसान किसी भी बाजार की कीमत जानकर अपने उत्पादन को बेच सकता है।
‘वन नेशन वन मार्केट‘ योजना पर कार्य
केंद्र सरकार कृषि उत्पादों के लिए इस तरह की योजना से ‘वन नेशन वन मार्केट’ जैसी व्यवस्था लागू करने का इरादा रखती है। इसलिए यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसान अपनी कृषि उपज को नजदीकी बाजार में ऑनलाइन बेच सकते हैं।