कन्नड़ फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री लीलावती के जीवन से जुड़े कुछ अनजाने राज, देखे
कन्नड़ फिल्म जगत की सुपरस्टार मानी जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री लीलावती अम्मा (Leelavathi) को आज हर कोई जानता है। वैसे तो आज इनकी उम्र 85 साल हो चुकी है, लेकिन आज भी यह लोगों के बिच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री लीलावती अम्मा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन अब यह स्वस्थ है।
अभिनेत्री लीलावती का फ़िल्मी करियर
अभिनेत्री लीलावती (Leelavathi ) ने अब तक कन्नड़ भाषा सहित और अन्य पांच भाषाओं में काफी अच्छा अभिनय किया है। लीलावती अम्मा का योगदान फ़िल्मी जगह में काफी बड़ा रहा है। इनके 50 सालों के फ़िल्मी करियर में अब तक 600 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है, जिसमें 400 से ज्यादा फिल्में कन्नड़ भाषा में है। आपको बता दे की उन्हें 1999 में डॉ राजकुमार पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चका है।
डॉ. राजकुमार और लीलावती की love story
वैसे तो अभिनेत्री लीलावती ने कई बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन उन्होंने अपने फिल्में करियर की शुरुआत अभिनेता डॉ. राजकुमार (Rajkumar) के साथ की थी। राजकुमार ने अपने करियर में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में भी दी हैं। लीलावती और राजकुमार का रिश्ता फिल्मो में काम करने के दोरान और गहरा होता चला गया और दोनों के बिच प्यार की चर्चा काफी लम्बे समय तक बनी रही। इन दोनों की love story आज किसी से भी छुपी हुई नही है। आपको बता दे की, 12 अप्रैल साल 2006 को राजकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
लीलावती ने राजकुमार के साथ मशहूर फिल्म भूदान, वात्सल्य, प्रेममयी, कलिथरु हेन्ने’, श्रवण बंथु जैसी कई यादगार फिल्में दी है, राजकुमार और लीलावती की फिल्मो के साथ साथ इनकी लव स्टोरी भी काफी ज्यादा लोगों के बीच में फेमस रही है।