ACC Under 19 Asia Cup 2023 – ACC अंडर 19 कप
आज एशिया कप (अंडर 19) के 10वे संस्करण की आज से शुरुआत होने जा रही है l 8 दिसम्बर को शुरू होने वाले ये मैच 13 दिसम्बर तक 12 ग्रुपो में खेले जाएंगेl जिसके बाद 15 दिसम्बर को सेमी फाइनल और 17 दिसम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसका आयोजन दुबई में किया जा रहा है l भारत इस प्रतियोगिता में सात बार जीतकर सबसे सफल टीम बन चुकी है l लेकिन एक बार फाइनल ट्राई के बाद भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को पाकिस्तानी टीम के साथ भी साझा किया था lइसके बाद अफगानिस्तान ने भी 2017 में पाकिस्तानी टीम को हराकर इस बाज़ी को अपने नाम किया हैं l
आज के पहले मैच में भारत और अफगानिस्तान की अंडर 19 टीमें आपस में भिड़ेगी जिसका आयोजन दुबई के ICCA स्टेडियम में किया गया है l जिसके लिए भारतीय समयानुसार सुबह के 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है l टीम इंडिया उदय सहारन की कप्तानी में खेल रही है, और अगर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुई तो सहारन की कप्तानी में ये चौथी जीत होगी l
आपको बता दें कि इस मैच का किसी भी भारतीय टीवी चैनल पर प्रसारण नहीं किया जा रहा लेकिन ACC ( एशियन क्रिकेट काउंसिल) के यूट्यूब चैनल पर आप इसका प्रसारण देख सकेंगे l