ग्रीनफील्ड टाउनशिप योजना के माध्यम से पूरी अयोध्या का होने जा रहा कायाकल्प
हम सभी जानते हैं कि, इस समय राम जन्मभूमि अयोध्या का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जा रहा है, जहां पर श्रीराम का भवन मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। इसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास को दी गई है।
भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना
भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना को “ग्रीन फील्ड टाउनशिप अयोध्या” का नाम दिया गया है। इसके तहत लखनऊ से गोरखपुर राजमार्ग के दोनों तरफ 1407 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड टाउनशिप बनाई जा रही है। जहां झील से लेकर मठ, आश्रम, वेयरहाउस, कॉटेज इंडस्ट्री और कई नई 5 सितारा होटल का भी निर्माण होने जा रहा है।
इस योजना के तहत आवश्यक भूखंडों के लिए लगभग 359 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है। वही ग्रुप हाउसिंग के लिए 93 एकड़ में बनने वाली मठों और आश्रमों के लिए 55 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए गृह निर्माण करने के लिए 60 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जिसके तहत अयोध्या में विकास होते हुए नजर आ रहा है।
मठ एवं आश्रम बनाने के लिए आने लगे आवेदन
इस समय “ग्रीन फील्ड टाउनशिप” के दोरान अयोध्या में मठ एवं आश्रम बनाने वालों की काफी भीड़ नजर आ रही है। आवास विकास के पास अब तक अयोध्या में मठ एवं आश्रम बनाने के 100 आवेदन आ चुके हैं। आवास विकास को मठ एवं आश्रम के आवेदकों को जमीन का आवंटन करने के लिए लॉटरी सिस्टम को अपनाया जाएगा, उसके बाद ही इन्हें जमीन आवंटित की जाना है।