मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना का लाभ और इसका उद्देश्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में विकास किया जाना है।
क्या है? मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना
मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना की शुरुआत जनवरी 2018 में की गई है। इस योजना का लक्ष्य गांव का पूर्ण रूप से विकास करना है। साथी ही गांवों को सड़क, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना इस योजन का मुख्य लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से सर्वसमावेशी, सर्व कल्याणकारी बजट में समाज के सभी वर्ग, गांव, गरीब, किसान तथा युवाऔ के हितों का ध्यान रखा जायेगा।
5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपय का बजट
इस योजना के तहत मुख्यमंत्री 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपय के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित किया है। इस बजट में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जातियों के पुनरुद्धार व कल्याण की योजनाओं को उन तक पहुंचाने की भी पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है।
इस योजना के अंतर्गत गांव का विकास करना ही मुख्य उद्देश्य नहीं है, बल्कि आजादी के बाद से जिन गांव का विकास अभी तक नहीं हो पाया है या फिर यहां तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है। उनके लिए इस प्र्स्ताविस्त बजट और इस योजना के माध्यम से उन गांव का भी मूलभुत विकास हो पायेगा और उन्हें भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ लिया जाएगा।