Uttarakhand Tunnel Rescue Successful – उत्तराखंड के सुरंग दुर्घटना में बचाव कार्य रहा सफल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर को जो सुरंग दुर्घटना घटी थीl आखिरकार उसमें फँसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है l इस काम में भले ही 17 दिन की कड़ी मेहनत लग गई लेकिन खुशी की बात है कि सभी मजदूरों को एक एक करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है l देश- विदेश से जो एक्सपर्ट टीमें इस बचाव कार्य में शामिल थी, दुनियाभर की दुआओं से इस काम में सफल रही l ये देश का सबसे लंबा चलने वाला राहत कार्य था और तमाम बाधाओं को पार करते हुए जैसे ही सभी मजदूर बाहर आए, पूरे देश में खुशी की लहर छा गई l
काफी चुनौतीपूर्ण रहा अभियान
अभियान को अंजाम देना सरकार और बचाव टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था l देश भर के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवान भी इस अभियान में तैनात किए गए थे ताकि अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो उससे बचा जा सके l इस पूरे काम के लिए लगभग 3 घण्टे का समय लग गया और स्ट्रेचर पर डालकर सभी मजदूरों को मेडिकल कैम्पस में भेज दिया गया l उनके परिवार में जो खुशी का माहौल था उसे शब्दों मे लिख पाना सम्भव नहीं है l