Tata Tech IPO – टाटा कंपनी के आईपीओ का प्रदर्शन रहा शानदार जल्द होगी अलॉटमेंट
देश की जानी मानी कंपनी टाटा टेक्नॉलजीस का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर के लिए ओपन हुआ था और उसकी अलॉटमेंट अब जल्द ही हो सकती है l बात करे इसके इशू प्राइस की तो वो 475 -500 रुपये के बीच था जबकि इसका लॉट साइज 30 शेयरों का था l आपको बता दे कि 24th नवंबर तक लगभग 70 प्रतिशत के करीब सब्सक्रिप्शन दर्ज की गयी थी जो 20 साल के बाद एक बेहद बढ़िया प्रतिक्रिया रही l रिस्पांस इतना तगड़ा रहा कि टाटा कंपनी ने इस बार एलआईसी कंपनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है l ये रिकॉर्ड 73.5 लाख आवेदकों के आवेदन प्राप्त करके टूटा है l स्वभाविक है कि टाटा कंपनी का य़ह रिकार्ड इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ के नाम से दर्ज हो गया है l ज्यादा भीतर की बात करे तो आईपीओ जब ओपन किया गया था उसके मात्र 1 घंटे में ही लोगों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल गयी थी और केवल 3 दिन की छोटी सी अवधि में ये रिकॉर्ड टाटा कंपनी के नाम हुआ l अब ऐसे में निवेशकों को अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द हो खत्म हो सकता है l आपको बता दें कि टाटा एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अपने क्षेत्र मे काफी बढ़िया सेवायें दे रही हैl