Next-generation Renault Duster 2024 – अगली पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर 2024 इंजन और विशिष्टताओं का खुलासा
Renault duster अपनी new version के साथ आने वाली है। माना जा रहा है कि, Renault duster आने वाले 2024 के शुरुआती तिमाही में देखने को मिल सकती है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर एक साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है। इस new version वाली duster जो आकार में भी बड़ी है। तथा इसका Y शेप चौड़ा और बड़ा फ्रंट DRLs के साथ पतली ग्रिल के साथ जुड़ा हुआ है। ये अपनी लुक के साथ मोटे व्हील आर्च तथा ऑफ रोड और राइवल के मुकाबले इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा देखने को मिल सकती है।
Renault duster engine and specifications:
Relault duster की लीक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार की प्राथमिकता के आधार पर 3rd genration की इंजन उपयोग होने का आभार है। इसी आधार पे हाइब्रिड 140 नामक 1.6L पेट्रोल इंजन के सेटअप के साथ जुड़ा होगा। जो 134 BHP powerhouse आउटपुट के साथ जोड़ता है। इसके साथ दूसरे हाइब्रिड में 1.2L टर्बो पेट्रोल मोटर होगा जो, 170 हॉर्स पावर और 205 NM का पीक टॉर्क देता है।
इसके साथ ही Relault duster में अन्य कई प्रकार के अपग्रेडेड देखने को मिलेंगे। जैसे को एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट कार तकनीकी के साथ इस्ट्रूमेंटल कौंसोल आदि सुविधा मिलेंगी।