Check eligibility of PM Garib Kalyan Anna Yojana – भारत ने मुफ्त राशन योजना को दिसंबर 2028 तक बढ़ाया
ग्रामीण गरीबों कि सहायता के लिए मुफ्त राशन योजना के तहत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि, प्रधान मंत्री कल्याण योजना जो गरीब कल्याण अन्न योजना है। उसकी अवधि को दिसंबर 2028 तक बढ़ा दी गई है। इस बुधवार मीटिंग के दौरान लिया गया ये निर्णय गरीबों के हित के लिए देश भर में 80 करोड गरीब व्यक्तियों को इसका लाभ मुफ्त में मिलता रहेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस योजना के विकसित करने पे करीब 11.5 लाख करोड़ रुपए की लागत 2028 तक आएगी। जो कि यह स्कीम 1 जनवरी 2024 से ही पूरे देश शुरू होने का आश्वासन है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा दी गई है।
पीएम के chhatishgarah चुनावी दौरे पर प्रधान मंत्री मोदी द्वारा ये आदेश दिया गया था। कि, जल्दी हम पांच साल और गरीबों की कल्याण के लिए अन्न योजना का सुभारंभ करेंगे बल्कि हम बता दे कि यह स्कीम की शुरुआत कोविड-19 महामारी के दौरान से ही लागू की गई थी। जो गरीब परिवारों को प्रतिजन 5kg गेहूं/चावल का मासिक आवंटन मिलता है। जो अब बढ़ा कर 2028 दिसंबर तक कर दिया गया है।
•पीएम के द्वारा ये पहली बार 2020 में कोविड – 19 के दौरान ये फैसला लिया गया था। इसका लाभ उन्हीं परिवारों मिला जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड धारकों को 5kg मुफ्त राशन देने का वादा किया गया था।
•आरंभ में पिछले साल ही दिसंबर 2022 में समाप्त होने वाली थी। परंतु इसे 2023 तक बढ़ा दिया गया।
• इस योजना के तहत सरकार की 3.9 लाख करोड़ रुपए की लागत आई थी।