Sanitary Napkin SPARSH योजना, महिलाओ को दिए जा रहे Sanitary Napkin काफी कम कीमत पर
उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं के स्वस्थ को देखते हुए Sanitary Napkin SPARSH योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जाते हैं। सेनेटरी वितरण के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एक महिला नोडल अधिकारी द्वारा की जाती है और सभी महिलाओं को आंगनबाड़ियों के माध्यम से Sanitary Napkin उन तक पहुंच जाते हैं।
Sanitary Napkin SPARSH योजना
आपको बता दे की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Sanitary Napkin SPARSH योजना को चलाया जाता है, जिसके तहत किशोरी बालिकाओं हेतु सेनेटरी नैपकिन व्यवस्था की जाती है। यह योजना किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसके तहत दूर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन की पहुंच आसानी से हो सके।
6 रूपए में दिया जा रहा सेनेटरी नैपकिन
बाजार में आज सेनेटरी नैपकिन का मूल्य काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इस वजह से ग्रामीण एवं मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं इनका उपयोग नहीं कर पाती है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा यह विशेष योजना चलाई जाती है। इसके तहत महिलाओं को सिर्फ ₹6 प्रति नग में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
राज्य के समस्त जनपदों में स्पर्श सेनेटरी नैपकिन पैड का मूल्य ₹6 प्रति सेनेटरी नैपकिन रखा गया है। इस योजना में प्रत्येक सेनेटरी नैपकिन से प्राप्त ₹6 रुपय की धनराशि में से एक रुपया आंगनबाड़ी कर्मियों को पारितोषिक के रूप में “बाल विकास परियोजना के आधिकारिक कार्यालय से प्रदान किया जाता है, ताकि यह योजना आसानी से संचालित हो सके।