Indian Cricketer Rinku Singh Makes the Cut for South Africa Tour, First Match Set for December 10th in Durban-भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए, पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में होगा
रिंकू सिंह क्रिकेटर की खबर: अगर आप भी क्रिकेट को फॉलो करते है। तो बीते कुछ दिनों से इस नाम से जरूर परिचित होंगे ” रिंकू सिंह ” हां वही रिंकू सिंह जिन्होंने ipl के दौरान एक ओवर में 5 छक्के यानी 30 रन लगाकर kkr टीम को जीत दिलाई थी। तभी से हर भारतीय के मुख पर रिंकू सिंह का नाम गूंज रहा है। रिंकू सिंह अभी तक टी20 में ही नजर आए है।
जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी की नजर अपने तरफ की है। अभी हो रहे टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनका प्रदर्शन देखने को मिला। जिन्होंने अपने बल्लेबाजी के दाम पर मैच फिनिश अदभुत ढंग से कर रहे है। इनकी फिनिशिंग टच की वजह से इन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पे इनको मौका दिया गया है। जो रिंकू सिंह टी20 तथा एक दिवसीय मैच में भाग लेंगे। बीसीसीआई की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
इस टीम में शामिल रिंकू सिंह टी20 तथा एक दिवसीय मैच खेलते नजर आएंगे। जो तीन – तीन मैचों की सीरीज होने वाली है। पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। रिंकू सिंह यूपी के अलीगढ़ जिले के एक होनहार क्रिकेटर के तौर पे उभरे है। जो एक भारतीय टीम के 11 सदस्वी के रूप में नजर आएंगे। रिंकू सिंह अभी तक तीन टी20 फॉर्मेट में नजर आए है। आयरलैंड दौरे पे इन्हे मन ऑफ द मैच, एशियन गेम में गोल्ड जीत कर अपने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अभी हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सामिल है। साउथ अफ्रीका के लिखाफ टीम में जगह पाने पर इनके परिवार तथा कोचेस ने खुशी व्यक्त किया है।