Rajasthan Election Frenzy Grips the State with Anticipation and Excitement-राजस्थान चुनावी उन्माद ने राज्य को प्रत्याशा और उत्साह से जकड़ लिया है
25 नवंबर 2023 को राजस्थान के विधानसभा चुनाव सफ़लतापूर्वक हो चुके है l कौन सी पार्टी जीतकर सरकार बनाएगी उसका भाग्य भी EVM में कैद हो चुका है l आपको बता दे कि 200 में से कुल 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ था और इसके लिए कुल 51000 पोलिंग बूथ बनाए गए lइस बार राज्य में 74% से ज्यादा मतदान हुआ है और सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर में (82.32) हुआ है l
राजस्थान की बात करे तो यहाँ हर पांच साल में सरकार बदलती देखी जाती है l और अगर 20 साल के ट्रेंड की बात करे तो जब जब भी मतदान का औसतन प्रतिशत घटा से कॉंग्रेस को फायदा हुआ है और जब बढ़ा है तो बीजेपी आगे आयी है l
हालाँकि मतदान के परिणाम 3 दिसम्बर को घोषित होने वाले है लेकिन एक्जिट पोल जनता के सामने आ चुके हैl तो आइए देखते है एक्जिट पोल में किसकी सरकार बनती दिखाई दे रही है l
My Axis के एक्जिट पोल में जहां गहलोत सरकार की वापसी की आशंका है तो वहीं टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल भी कॉंग्रेस के हक में है l वहीं कुछ एक्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी कर रहे हैं लेकिन ये तो स्पष्ट है कि इस बार टक्कर काफी जबरदस्त होने वाली है l