Computer Awareness Week-कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2023
आज के इस मशीनी युग मे कंप्यूटर ने इंसान का काफी बोझ हल्का कर दिया है l छोटे से छोटा पर्ची काटने का काम हो या बड़ी से बड़ी इमारत बनाने का कंप्यूटर ने हर जगह ही सरलता ला दी है l
इसलिए 2 दिसम्बर को हर वर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है l आज के इस तकनीकी दौर मे कंम्प्यूटर और इन्टरनेट ने हर क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए है l ऐसे में कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों तक कंप्यूटर शिक्षा का महत्त्व जानने की जागरूकता फैलाना है, जिसमें विशेषतः बच्चो और स्त्रियों को आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना और कुशल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l ताकि समाज मे हर वर्ग तक कम्यूटर ज्ञान पहुंच सके l इसके पूर्व इतिहास पर नजर डालें तो सबसे पहले साल 2001 में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया था, जिसकी शुरुआत भारतीय कंपनी NIIT ( राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) ने अपनी 20वी वर्षगाँठ मनाने के रूप मे की थीl और शुरुआती दौर मे ही इसे मनाने के पीछे यही वजह थी कि दुनिया के प्रत्येक कोने तक कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके l
2001 में प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अगुवाई में संसद के सभी सदस्यों को भी कंप्यूटर चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी और देश में कंप्यूटर साक्षरता के प्रचार-प्रसार के एक डाक लिफाफे को भी चलाया गया था l
देश में महामारी के बाद बच्चों की स्कूल शिक्षा और देश के बड़े बड़े व्यापार पूरी तरह से कंप्यूटर के जरिए ही सम्भव हो पाए और इस वक़्त बच्चे से लेकर बूढ़े हर वर्ग ने इसकी अहमियत को और करीब से देखाl कंप्यूटर दिवस मनाने के लिए कई तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जाता है: जिनमे शिक्षण सत्र , सेमिनार, पोस्टर मेकिंग आदि शामिल हैं l इस वर्ष (2023) के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाने की थीम : मानव केंद्रित पुनः प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना (Literacy for human centered recovery: narrowing the digital divide) रहेगी l