क्या कहती है आपकी नाखून की आकार, आइए जानते है। आपके नाखून आपके वक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव डालते है
हम सब जानते कि, हमारे हाथ की अंगुलियों के नाखून अलग – अलग तरह की होती है। और यह कैसे हमारी जीवन में यह प्रभाव डालती है। आइए जानते है। तथा इनका होना हमारे जीवन में कैसे व्यक्तिगत प्रभाव डालती है।
नाखून के लक्षण:
1. लंबे नाखून (Long nail)
अगर आपके पास लंबे नाखून है तो इसका संकेत यह है कि, आप अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील तथा शांत स्वभाव के सज्जन पुरुष है। तथा आप तर्क संगत के साथ – साथ अधिक रोमेंटिक किस्म का स्वभाव रखते है।
2. चौड़े नाखून (Wide nail)
इस आकार वाले मनुष्य की लक्षण यह बताते है कि, इनके पास सीधा खुले विचार तथा खुद के अंदर जिम्मेदारी लेने की भावना और एक ईमानदार व्यक्ति होने का सभी गुण इनमे विराजमान है।
3. गोलाकार नाखून ( Round nail)
गोलाकार नाखून वाले व्यक्तियों के पास रचनात्मक विचार, जल्दी सीखने वाला तथा मजेदार किस्म के रूप के साथ तेज दर्रार तथा साधना सम्पन्न वाले गुण मौजूद होते है।
4. चौकोर आकार वाले नाखून (Square shape nail)
चौकोर नाखून वाले व्यक्तियों के पास मजबूत दिमाग, बहादुर लक्षण के साथ ही इनके पास साधना सम्पन्न करने वाली शक्ति का गुण होता है। यह अपने विचार से बहादुर भी होते है।
5. बादाम आकार वाले नाखून (Almond shape nail)
बादाम आकार के नाखून जिनके पास होता है। वह पुरुष में ईमानदारी की झलक के साथ दयालु भाव तथा रोमेंटिक आदर्शवादी के सारे गुण मौजूद होते है।