भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने लाभांश तिथि तय करने की घोषणा की है।
शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वजह से अच्छे खासे एक्शन देखने को मिल रहा है। बाजार में इनका शिखर ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। निफ्टी आज के समय में 20,000 के लेवल को पार कर गया है। जिसमे अलग – अलग शेयर को भी बढ़ावा देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक शेयर PSU का है, जो ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस बुधवार को की गई मीटिंग में अंतरिम रिविडेंट की मंजूरी मिल गई है, जो भारत की पेट्रोलियम BPCL का शेयर है।
29 नवंबर के यह खबर निकल कर आती है की, एक्सचेंज सरकारी कंपनी इस वाले फाइनेंशियल ईयर में 2023-24 के मंजूरी मिलने के तहत 10 रुपए पेश की वैल्यू पर आपको 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंट मिलेगा। जिससे बाजार में अलग ही रूप में देखने को मिल रहा है। इसके लिए अनुमानित समय 12 दिसंबर तक रखा गया है। ये मानना है की, 12 दिसंबर तक इसका रिकॉर्ड अपने शिखर पर होगा।
इससे पहले कंपनी ने 22 मई को 4 रुपए प्रति शेयर को फाइनल डिवीडेंट का ऐलान किया था इस वर्ष की बात करें तो 2023 में शेयरहोल्डर्स को ये दूसरा अवसर है। जिसमे कंपनी डिविडेंट कर रही है।
अभी तक BPCL का रिकॉर्ड:
शेयर बाजार में BSE पर BPCL का शेयर 52-V पर ट्रेंड कर रहा है। इन शेयर ने अभी तक 426.45 रुपए तक का लेवल टच कर चुका है। जो की इस साल का सबसे ज्यादा भी है। इस स्टॉक की बात करें तो, पिछले महीनों में यह 22 फीसदी का रिटर्न सरलता पूर्वक दे चुका है। जबकि 2023 में यह स्टॉक 90% तक बढ़ा है।