Bomb Threats Target 15 Bengaluru Schools; Authorities Analyze CCTV Footage to Identify Suspects-बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; संदिग्धों की पहचान के लिए अधिकारी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं
30 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह – सुबह खबर आती है कि बंगलौर में स्थित 15 स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। आए दिन बैंगलोर ने ये धमकियां मिलती आ रहीं है, बता दे कि,ऐसी धमकी इस साल जुलाई, अगस्त के महीने तथा पिछले सालों में भी देखने को मिली हैं।
इस बार बात तब बढ़ गई ,जब स्कूल को मिले ईमेल में 15 स्कूल का होना पाया गया। स्कूल को मिले ईमेल के बाद स्कूल प्रबंधन तुरंत संज्ञान मे आते हुए पुलिस को सूचित किया, पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ सभी स्कूल की तलाशी कर रही हैं परंतु अभी तक बम होने का कोई सबूत नहीं मिला हैं। ये एक फर्जी कॉल की तरह लग रहा हैं क्योंकि बीते सालों में ऐसी धमकियाँ देखने को मिली हैं, जो फर्जी ही थीं परंतु फिर भी कर्नाटक पुलिस जांच को आगे बढ़ाए हुए हैं।
कर्नाटक के गृह मंत्री ने बताया कि,”हम ईमेल का आईपी ट्रैक करने में लगे हैं ईमेल की स्रोत का पता लगाया जा रहा है साथ पुलिस अपना कार्य कर रहीं हैं”
बंगलौर में 15 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूल प्रबंधक तथा छात्रों के पेरेंट्स चिंतित में हैं जैसे ही ये खबर छात्रों के माता – पिता तक पहुची सभी पेरेंट्स बच्चों को लाने के लिए स्कूल की तरफ़ भागे। स्कूल प्रबंधन ने बताया की ये हमारे लिए अत्यंत दुर्लभ दिन रहा है। स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है।
यही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि, “ईमेल में दावा किया गया हैं, कि स्कूल परिसर में विस्फोटक रखे गए है। जिसके तहत हम अपना तलाशी अभियान शुरू किया है। हमारी तरफ से पूरी कोशिश है, कि हम ईमेल द्वारा दी गई धमकी की जड़ तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहे है।