Delhi Pollution Update – देश की राजधानी में फिर बेहतर हुई हवा
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है l दरअसल पिछले दो दिनों से दिल्ली – एनसीआर इलाके में बूंदा- बांदी हुई है जिसके कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है और लोगों ने राहत भारी साँस ली है l आपको बता दे कि सर्वोच्च न्यायालय के सख्त आदेशों के बाद भी दिल्ली में दिवाली के मौके खूब पटाखे फोड़े गए थे, जिसके चलते दिल्ली की आबो हवा में खूब जहर घुला था l प्रदूषण का स्तर इतना था कि धुन्ध जैसा माहौल बना था और दूर की चीजे देखने में परेशानी आ रही थी l लेकिन अब दो दिन जो बारिश और हवाएँ चली है उससे हवा की गुणवत्ता में 83 अंकों का सुधार देखने को मिला है l
हटाये गये सख्त नियम
हालाँकि अब भी यहां की हवा बेहद खराब की श्रेणी में ही है लेकिन इलाके में जो सख्त गरेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 3 के तहत पाबंदियां लगाई गई थी उनमे अब छूट दी जा चुकी हैं l अब ये नियम दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लागू नहीं होंगे और ग्रैैप 2 के नियम ही लागू होंगे l ये महत्त्वपूर्ण फैसला कल शाम को हुई CAQM की बैठक में लिया गया था l