DOMS कंपनी का IPO
देश की मशहूर पेंसिल और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी DOMS का आईपीओ (IPO) जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l दरअसल 12 दिसम्बर को कंपनी का IPO लॉन्च होगा जिसकी क्लोजिंग 15 दिसम्बर को हो जाएगी l अटकलें ये है कि निवेशकों को भारी लाभ होने वाला है l 2022 की बात करे तो कम्पनी का रेवन्यू 683 करोड़ रूपये था जो इस साल तक बढ़कर 1212 करोड़ हो गया जिसमें कम्पनी का लाभ 96 करोड़ रुपये का था l इसलिए निवेशक पूरी तरह फ़ायदे में रहने की उम्मीद जता रहे हैंl
आपको बता दे कि स्टेशनरी प्रोडक्ट की मार्केट देश में लगभग 38 हजार करोड़ रुपये की हैं इसमे डॉम्स (DOMS) इंडस्ट्रीज के आईपीओ का साइज कुल 1200 करोड़ रुपये होने वाला है l इसमें भी अगर फ्रेश इशू देखे तो 350 करोड़ और ऑफर फॉर सेल 850 करोड़ रुपये का होने वाला है l ऐसा होने पर डोम्स इंडस्ट्रीज T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी भी बन जाएगीl आपको ये भी बता दे कि कंपनी के कुछ अपने प्लान्स है जिसमें आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी नया प्लांट बनाने में करने वालीं हैl इस प्लांट बनाने का मकसद ये होगा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता बढ़ाने मे जीत हासिल कर सकेगी l कंपनी द्वारा इसके लिए 40 एकड़ जमीन खरीदी जाने की खबर भी आयी थी l कंपनी में इस वक्त लगभग 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है l आपको ये भी बता दे कि आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए लगभग प्रतिशत शेयर रखे गए हैंl गुजरात राज्य का वलसाड जिले मे पड़ने वाला उम्बरगांव कस्बा भारत के पेंसिल टाउन के रूप में जाना जाता है क्योंकि यहां देश की दो बड़ी कंपनियों का मुख्यालय है l जिसमें हिन्दुस्तान पेंसिल्स के पास टोटल सेगमेंट की कुल 40 फीसदी और डॉम्स (DOMS) के पास कुल 30 फीसदी की हिस्सेदारी हैl