Enfield Himalayan 450 Launch – लॉन्च हुई रॉयल एनफीलड की हिमालयन 450 बाइक जाने फीचर
बाइक लवर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है बात य़ह है कि रॉयल एनफीलड हिमालयन का नया मॉडल हिमालयन 450 लॉन्च हो चुका है l और इस बार इसके फीचर और डिजाइन ने काफी खुश कर दिया है l कंपनी ने गोवा में चल रहे एक फेस्टिवल में इसकी कीमतों के बारे में जानकारी दी है l रॉयल एनफीलड हिमालयन के बेस माडल ( काजा ब्राउन) की कीमत 2.69 लाख है, वहीं इसके पापी ब्लू एंड स्लेट हिमालयन साल्ट कलर की कीमत 2.74 लाख और कैमेट वाइट कलर की कीमत 2.79 लाख रुपये है l ये सभी कीमते 31 दिसम्बर 2023 तक वैध है l
पुरानी हिमालय के साथ अगर इसकी तुलना की जाए तो अब य़ह बाइक एक पावरफुल इंजन के साथ बाजार में आयी है l 451 सीसी का लिक्विड कूलद सिंगल इंजन 8000 की RPM पर 40 BHP की पावर उत्पन्न करेगा l इसके अलावा इको मोड और राइडिंग मोड जैसे फीचर इसे पुरानी हिमालयन से ज्यादा बढ़िया बनाते हैं l
हिमालयन 450 का य़ह माडल स्टील ट्विन-स्पार फ्रेम पर बना हुआ है l इसमे 43 मिमी के यूएसडी फोर्क के साथ-साथ 200 मिमी प्रीलोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन (Preloaded Adjustable Monoschock Rear Suspension)भी शामिल है. बाइक के स्टॉक स्टॉक सीट की बात करे तो इसकी ऊंचाई 825 मिमी है. इसके कारण इसे 845 मिमी से 805 मिमी तक ऊंचा नीचा किया जा सकेगा