Kanakadasa – कब है कनक दास जयंती,कौन थे कनक दास
दक्षिणी भारत के राज्य कर्नाटक का प्रमुख त्यौहार कनकदास जयंती, इस वर्ष 30 नवंबर 2024 यानि गुरुवार के दिन मनाया जाएगा l हिन्दू कैलेंडर के अनुसार य़ह त्यौहार कार्तिक मास के 18वे दिन मनाया जाता है I य़ह साँस्कृतिक त्यौहार 16वी सदी के एक कन्नड सुप्रसिद्ध कवि श्री कनकदास की याद में मनाया जाता है I कनकदास जी का जन्म कागिनेले शहर मे एक वैश्य परिवार में हुआ था छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपना जीवन भक्ति में समर्पित कर दियाl वे भगवान कृष्ण के उपासक थे और भक्ति आंदोलन के समर्थक भी l कनकदास की प्रमुख रचनाओं में “नल चरित्र “,”हरिभक्ति सार ” आदि शामिल है l इन रचनाओं में भक्ति और नैतिकता खूब झलकती है l
कनकदास जी के व्यक्तिगत जीवन की बात करे तो वह एक कवि होने के साथ-साथ प्रमुख लेखक , संगीतकार और समाज सुधारक भी थे l प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी कनकदास जी का कर्नाटक के संगीत क्षेत्र मे बहुत अहम योगदान रहा हैं I इस दिन कर्नाटक में कई झांकियां और कीर्तन निकले जाते है l श्रद्धा संध्या का आयोजन भी किया जाता है और कनकदास जी की जीवन स्मृतियों को याद किया जाता है l ऐसे महान शख्स को हम नमन करते हैं l