Pro Kabaddi Match 2023 Schedule-प्रो कबड्डी लीग के मैचों का शेड्यूल
बीते वर्षों से भारत के लोगों में खेलों के प्रति काफी रुझान देखने को मिला है l चाहे क्रिकेट हो या फिर कबड्डी लोगों का उत्साह पुरजोर पर रहता है l हाल ही मे क्रिकेट का विश्व कप खेला गया जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा हालांकि अंतिम मैच में वे हार गए l लेकिन अब प्रो कबड्डी लीग (PKL) ने भी अपने 10वे संस्करण के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है l 2 दिसम्बर 2023 को शुरू होने वाले ये मैच 21 फ़रवरी 2024 तक चलेंगे l आपको बता दे कि IPL के बाद वो PKL है जो भारत में सबसे ज्यादा देखी जाती हैं l
PKL के शुरुआती दिनों की बात करे तो केवल 8 टीमों से टूर्नामेंट करवाने से इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन, 2019 में टीमों की संख्या मे इजाफा करते हुए इसे 12 कर दिया गया l तब से आज तक की बात करे तो कुल 6 टीमें PKL की ट्रॉफी जीत चुकी हैं l इस बार यानि PKL का 10वाँ संस्करण कारवां फॉर्मेट के मुताबिक होगा l
और आपको ये भी बता दे कि चार साल के बाद होने वाले प्रो कबड्डी लीग 2023 के मैचों को सभी 12 फ्रेंचाइजी टीमों के घरेलू शहरों में खेला जाएगा जिससे फैन्स अपने पसंदीदा सितारों को अपने-अपने शहर में भी देख पाएंगे l
PKL के शेड्यूल के मुताबिक जो इस टूर्नामेंट का पहला चरण है वो 2-7 दिसम्बर तक चलेगा और इसे अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा l मैच के समय की बात करे तो इसके सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात को 8 बजे खेले जाएंगे l इस बार PKL का जो पहला मैच होने जा रहा है वो गुजरात जाइंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा l
अहमदाबाद में होने वाले पहले चरण के बाद, जो इस लीग के बाकी मैच होंगे वो 11 फ्रेंचाइजी टीमों के घरेलू स्थानों पर खेले जाएंगे l जिनमे बेंगलुरु में 8 से 13 दिसंबर, पुणे मे 15 से 20 दिसंबर, चेन्नई में 22 से 27 दिसंबर, उसके बाद नोएडा में 29 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024, मुंबई में 5 से 10 जनवरी, जयपुर में 12 से 17 जनवरी, हैदराबाद में 19 से 25 जनवरी, पटना में 26 से 31 जनवरी , फिर दिल्ली में 2 से 7 फरवरी, कोलकाता में 9 से 14 फरवरी और आखिर में पंचकुला में 16 से 21 फरवरी को आयोजित होने वाले है l
जो दर्शक मैच देखने नहीं जा सकते वो प्रो कबड्डी लीग 2023 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख पाएंगे l इसके अलावा पीकेएल के सीजन 10 की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल में डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए भी देखी जा सकेगी l