राजेश गोपीनाथन (TCS कंपनी के CEO)
राजेश गोपीनाथन, एक सफल भारतीय नागरिक और उच्च सफलतम कंपनी TCS के सीईओ हैं। राजेश गोपीनाथ जी का जन्म स्थान केरल है। चेन्नई से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने रीजनल इंजीनियरिंग (त्रिची) से अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से तथा अहमदाबाद से अपनी स्नाकोत्तर की पढ़ाई (MBA)पुरी की।
राजेश गोपीनाथन 2001 से ही टीसीएस कंपनी में कार्यरत है, और अपनी मेहनत के दम पर इन्हें अपने पद में प्रोन्नति मिलती रही। इसके बाद जनवरी 2013 से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हुए । वर्ष 2019 में टीसीएस कंपनी भारत की पहली ऐसी IT कंपनी बनी जिसने $1 अरब की पूंजी के मार्केटशेयर को पार किया था। राजेश गोपीनाथन TCS में विभिन्न रूपों में कई जिम्मेदारियों का संभाला है, और उनका योगदान तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्र मे बहुत सम्माननीय एवं सार्थक है। उनकी सफलता का श्रेय उनके सरल जीवन एवं कार्य के प्रति लगन को जाता है। राजेश गोपीनाथ टीसीएस के पांच सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले CEO में से एक है, इसके साथ-साथ राजेश गोपीनाथन विशिष्ट ख्याति प्राप्त करने वाले व्यक्ति हैं, इतने ऊंचे पद पर आसीन होने के बाद भी राजेश जी एक व्यवहारिक व्यक्ति हैं। अपने इसी सरल स्वभाव और मेहनत से राजेश जी ने भारतीय कॉरपोरेट की दुनिया में अपना ऊंचा स्थान बनाया है।