Passenger Hides Rs55 Lakh Gold In Private Part-एयरपोर्ट पर यात्री के मलाशय से 55लाख का सोना बरामद : स्कैनिंग में पकड़ाए सोने से भरे तीन कैप्सूल, डॉक्टरों ने एनिमा देकर निकाला, गिरफ्तारी कर भेजा जेल
मलाशय के अंदर 55 लाख का सोना बलिया का तस्कर शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है की ये तस्कर बलिया का रहने वाला है। जिसने अपने मलाशय में 3 कैप्सूल के अंदर लगभग 55 लाख रुपए का सोना लेकर आया था। चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट निरक्षक ने बताया कि, जो 3 कैप्सूल में सोना पकड़ा गया है वह लगभग 55 लाख रुपए यानी 884 ग्राम का है। जो तीन अलग – अलग कैप्सूल में छिपाया गया था।
यह सक तब हुआ जब तस्कर चेकिंग के दौरान जल्दी बाजी करने की कोशिश करी। स्कैनिंग के माध्यम से तथा चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा गया है।
यह घटना बीते मंगलवार की है। जब शारजाह से एक फ्लाइट 184 पैसेंजर के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पर आती है। कस्टम विभाग की चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग की टीम को यात्री रत्नेश प्रसाद पर सक हुआ। तो टीम ने रत्नेश प्रसाद की अच्छे से तलाशी करी तो पता चला कि, रत्नेश अपने मलाशय में 55 लाख का सोना छुपाए बैठा है। बाद में डॉक्टर ने दोषी यात्री को एनिमा देकर सोना निकाला जिसके पश्चात कस्टम अधिकारी मुकुंद सिंह सोने को जप्त कर न्यायालय के समस्त प्रस्तुत कर दिया। जहां से न्यायालय उसे दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया।