Implementation of Salary Hike for 32,000 Contract Drivers and Conductors – Explore the New Payment Rates- Rs.32,000 अनुबंध ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए वेतन वृद्धि का कार्यान्वयन – नई भुगतान दरों का अन्वेषण करें
यूपी रोडवेज में संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों को यूपी सरकार की तरह से अच्छी खबर आई है। बता दे की यूपी सरकार लखनऊ के तीन हजार तथा प्रदेश के 30 हजार कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का फैसला किया है। बीते कुछ दिनों से कंडक्टरों की तरफ से ये मांग उठाई जा रही थी। कि उनकी सैलरी में इजाफा किया जाए।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के उत्तर प्रदेश के महामंत्री गिरीश चंद्र ने रोडवेज के निर्णय का स्वागत करके हुए, कहा कि, यूपी सरकार रोडवेज के कर्मचारियों की तनख्वाह में इजाफा करने का फैसला कर लिया है।
परिवहन निगम में पहले प्रति किलोमीटर की दर से 1.75 रुपए मिल रहे थे। जिसको बढ़ा कर अब 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। जिससे संविदा चालक परिचालकों सीधे तौर पे 750 से 3000 रुपए तक प्रति माह लाभ मिलेगा। जो यह नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू कर दिया जायेगा।
किनको ये लाभ नही मिलेगा
बता दे नोएडा क्षेत्र के नगरीय बसे, कोसौंबी, साहिबाबाद के लोनी डिपो, एनसीआर की सभी डिपो के ग्रामीण ड्राइवरों तथा गोरखपुर क्षेत्र की अंतराष्ट्रीय सीमा के निकट सौलौनी, महराजगंज के डिपो के सविदा ड्राइवरों को ये लाभ नही मिलेगा। बाकी सभी क्षेत्रों डिपो कर्मचारियों को ये लाभ में बढ़ोतरी कर दी गई है।