Sam Bahadur Movie Review-सैम बहादुर का रहा शानदार प्रदर्शन
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और राजी में अपना जलवा बिखरने के बाद बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल ने एक बार फिर सुर्खिया बटोर ली है l दरअसल विक्की की फिल्म सैम बहादुर आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है l जिसे फैन्स से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं l फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था l बात फिल्म की कहानी की करे तो मेघना गुलजार के निर्देशन बनी य़ह कहानी एक ऐसे भारतीय सेना जवान ( फील्ड मार्शल मानेकशॉ ) के जीवन पर आधारित है जो द्वितीय विश्व युद्ध में 9 गोलियों से छलनी के बाद भी मैदान में डटे रहे थे l फिल्म मे उनके जन्म से लेकर उनके सेना में शामिल होने, और सेना में बेहतर प्रदर्शन करके चीफ मार्शल बनने तक का सफ़र बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है l फिल्म मे असली फुटेज भी शामिल किए गए है ताकि कहानी में असलीयत दिखाई जा सके l फिल्म का वो सीन दर्शकों को काफी पसंद आया जब मानेकशॉ के सामने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की सेना में शामिल होने का प्रस्ताव रख दिया जाता है और वे बेझिझक हिन्दुस्तान की सेना चुनते हैं, हालांकि उनका मित्र जो पाकिस्तान के विभाजन के समय उनसे बिछड़ जाता है पाकिस्तानी सेना का जवान बनता है l फिल्म में इंदिरा गांधी और पंडित नेहरू का मानेकशॉ के जज्बे का फैन बनना भी दिखाया गया है I फिल्म मे मानेकशॉ की पत्नि का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया है l ड्रामा और थ्रिल की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है लेकिन कालखंड में कहानी का विभाजन होने की वजह से कई जगह फैन्स कहानी से जुड़ नहीं पाए l फिल्म के दूसरे हाफ में जबरदस्त क्लाइमैक्स होने की वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया है l
जितनी बढ़िया कहानी है उतना ही बढ़िया अभिनय करके विक्की ने मानेकशॉ के किरदार को जीवंत कर दिया है l जिस तरह विक्की ने मानेकशॉ के जीवन के हर पहलू को खूबसूरती से निभाया है फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को खूब साझा कर रहे हैं l हालांकि फिल्म को प्यार तो काफी मिल रहा है लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी आज के दिन रिलीज होकर सैम बहादुर को टक्कर दे रही हैl