बिहार सरकार की गांवो में सोलर लाइट योजना Solar Light Scheme Implementation For Rural Electrification
बिहार सरकार द्वारा, बिहार के गांव को रोशन करने के लिए पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए योजना चलाई जा रही है, ताकि सभी गांव में पर्याप्त रोशनी की सुविधा पहुंच सके। आज भी कई ऐसे गांव बिहार में मौजूद है जहां पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने 2023 तक पहले चरण में राज्य के हर ग्राम पंचायत में कम से कम चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिएSolar Light Scheme Implementation For Rural Electrification योजना शुरू की गयी है।
योजना के तहत 10 एजेंसीया कर रही कार्य
बिहार सरकार द्वारा इसके लिए 10 एजेंसी को जिम्मेदारी सोंपी गयी है। साथ ही यह एजेंसी 5 साल तक इसका मेंटेनेंस का कार्य भी देखेगी। इसे रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे राजधानी में बैठकर यह पता किया जा सकेगा की, कितनी लाइट जली है या और कितनी लाइट इसमे लगाना बाकी है।
इन जिलो को मिल रहा इसका लाभ
“बिहार सोलर लाइट योजना” लाभ सबसे पहले बेगूसराय, भोजपुरी, दरभंगा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली जैसे और कई जिले हैं, जहां पर इसका कार्य शुरू किया जा रहा है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ 81 लाख 92 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि छठे राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा पर 57 करोड रुपए अभी तक इसमें दिया जा चुका है।
एक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए इस समय 30 हजार 669 रुपए खर्च हो रहे हैं, जिसमें 5 साल तक का मेंटेनेंस भी शामिल है। राज्य के 14 जिलों की 15 पंचायत में अभी तक 1288 सोलर स्ट्रीट लाइट इस योजना के माध्यम से लगाई जा चुकी है और इन गांवो को रोशन किया जा चूका है।