Aligarh News:Student Dies Of Electric Shock-दुखद घटना ने वॉटर हीटिंग रॉड से बिजली के झटके से 9वीं कक्षा के छात्र की जान ले ली
अगर आप भी बाल्टी में पानी रखकर गर्म पानी करने वाली बिजली रॉड से, पानी गर्म करते है तो सावधान हो जाइए। ऐसे ही एक खबर यूपी के अलीगढ़ से सामने आई है। एक 9वी क्लास का छात्र स्कूल जाने से पहले बाल्टी में पानी गर्म कर रहा था। जिसको करेंट लगने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
ये घटना अलीगढ़ के टप्पल के गांव करनपुर की है। जो एक होनहार छात्र स्कूल जाने से पहले बाल्टी में पानी रख बिजली वाली रोड से पानी गर्म कर रहा था। पानी गर्म हुआ है या नहीं, यह चेक करने के लिए,उसने लोटे से पानी निकाल कर देखने को प्रयास करी की पानी गर्म हुआ है या नहीं, जिसके तुरंत बाद उसको करेंट लगने से वह छात्र बाल्टी के उपर ही गिर गया। जिसके बाद हाई बोल्ट करेंट लगने से तुरंत ही उसकी मौत हो हुई। यह घटना 30 नवंबर सुबह की है।
बच्चे की पहचान करनपुर निवासी पूर्व प्रधान डंबर सिंह के पुत्र के रूप में की हुई है। जो एक निजी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। उनके दो पुत्र बड़ा बेटा दिव्यांशु तथा छोटा हर्षित है। बड़ा बेटा ही जो 14 वर्ष का दिव्यांशु था। वह नहाने के लिए बिजली वाली पानी गर्म करने वाली रोड से बाल्टी में रखकर गर्म कर रहा था। जिसके पश्चात ये घटना हुई। आनन फानन में परिवार के लोगों ने दिव्यांशु को जेवर अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है। हादसे से पहले परिजन किसी शादी समारोह में शामिल होने की तैयारी में जुटे थे। साथ ही दिव्यांशु के कस्बा वाले उसकी निजी स्कूल में दिव्यांशु की मौत से विद्यालय के छात्र और शिक्षक भी दुखी है। दिव्यांशु अपने क्लास का होनहार छात्र था। जिसके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर विद्यालय में शोक अवकाश कर दिया गया।