भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हुई निराशाजनक हार, T20 सीरीज में इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया
इस समय महिला क्रिकेट T20 लीग भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले जा रही है, जिसमें शनिवार को भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा T20 मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसके कारण उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
4 विकेट से जीती इंग्लेंड टीम
भारतीय टीम शनिवार को मैच जितने के इरादे से उतरी थी, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत संभाल रही थी। लेकिन भारतीय टीम ज्यादा बेहतर प्रदर्शन इस मैच में नही कर पायी। इंग्लैंड और भारत के बीच में यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर इंग्लैंड टीम ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया है और इस तरह से उन्होंने इस T20 सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हीथर नाइट द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद टीम इंडिया 80 रन बनाकर ही 16.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। वही मेहमान टीम ने 11.2 ओवर में 82 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
भारत के ओपनर नही दिखा पाए कमाल
इस सीरिज में भारत के ओपनर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है। मैच में पहला झटका पहले ओवर में ही लगा था, चार्लोट डीन ने दूसरी गेंद पर शेफाली को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस तरह से शेफाली बिना खाता खोले ही आउट हो गयी। वही भारत को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, वह चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं। मंधाना को चार्लोट डीन ने LBW आउट कर दिया, उन्होंने नौ गेंद पर सिर्फ 10 रन ही बनाए।