Vehicle Demand Surge – त्यौहारी सीजन में हर दिन बिकी 91000 गाड़ियां जाने किसकी रही सबसे अधिक डिमांड
इस साल का त्योहारी सीजन देश भर की कार कंपनियो के लिए काफी फायदेमंद रहा l कार खरीददारी इतनी जम कर हुई कि हर दिन लगभग 91000 कारो की बिक्री हुई l बिक्री का ये रिकार्ड पिछले 6 साल के रिकॉर्ड को मात दे गया l FADA की रिपोर्ट के अनुसार गाडियों की इतनी ज़बरदस्त मांग रही कि कंपनियों ने करीब 37.93 लाख वाहन बेच डाले l इनमे बात करे तो SUV की डिमांड सबसे ज्यादा रही है l पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 31.95 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी जो इस साल के आंकड़ों के मुताबिक 18% कम थी l
रिपोर्ट्स में य़ह भी कहा गया कि नवरात्रि के शुरुआती दिनों में पैसेंजर गाड़ियां काफी खराब बिक्री की सूची में रही लेकिन दिवाली तक य़ह स्थिति काफी सुधर गयी कि 10% का उछाल देखने को मिला l भले ही SUV की बिक्री के मामले मे कोई भी कमी नहीं रही लेकिन एंट्री लेवल की गाड़ियां चिंता की स्थिति पैदा कर रही है l बात अगर दोपहिया, तीनपहिया और कमर्शियल वाहनों की करे तो उनकी बिक्री में 21%, 41% और 8% का उछाल देखा गया वहीं पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी 10% वृद्धि हुई है l आपको बता दे कि 2017 के त्योहारी सीजन में गाडियों की जमकर बिक्री हुई थी लेकिन इसबार के रिकॉर्ड ने उसे भी पार कर लिया है l