Voicify AI की मदद से अब घंटो का काम होगा कुछ ही सेकंड में, जाने इसकी खासियत
आज के समय में AI यानिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई तरह के कामों को काफी आसान बनाया जा चुका है। चाहे आपको कोई टेक्स्ट लिखना हो या फिर आपको वॉइस ओवर करना हो, इसके लिए आज के समय आपको कई तरह के ऑनलाइन AI टूल्स मिले जाएंगे। उन्ही में से एक Voicify AI है। इस AI टूल की मदद से आप भी कई तरह के कामों को कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं।
Voicify AI केसे कार्य करता है?
Voicify AI एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, जिसके मदद से आप टेक्स्ट को वॉइस ओवर में आसानी से बदल सकते हैं। कई बार आपके पास लिखा हुआ कंटेंट होता है, जिसे वॉइस ओवर में बदलने की आवश्यकता महसूस होती है। ऐसे में आप इस Voicify AI की मदद से आसानी से वॉइस ओवर में बदल सकते हैं। इसके साथ ही आप इस वॉइस ओवर को किसी भी वीडियो के साथ लगाकर आप एक अपना नया वीडियो बना सकते हैं।
100 से अधिक भाषाओं में voice शामिल
Voicify AI में आपको कई भासो में टेक्स्ट स्पीच जनरेटर करने के लिए विकल्प मिलते है। इसके साथ आप लगभग 15 से अधिक भाषाओं और 100 एआई वॉइस का इस्तेमाल करके वॉइस ओवर बना सकते है।
इसके माध्यम से विडियो बनाना काफी आसान हो जाता है। अगर आप स्क्रिप्ट लिख चुके हैं और अब कैमरे के आगे स्पीच को रीड करना चाहते है, जिसके लिए आपको एक बेहतर voice की जरूरत हो तो आप Voicify AI का उपयोग कर अपने लिए बेहतर स्पीच तेयार कर सकते है।