आर्थिक तंगी के बीच Byjus अपने 40% इंजीनियर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है
एड् टेक की मशहूर कंपनी Byjus (बायजू) एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए सुर्खियों में आ गयी है l बात य़ह है कि कंपनी कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है और खबर ये है कि कंपनी फ़िर से अपनी लागत बचाने के उपाय में 40% इंजीनियरिंग कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है l इस ख़बर से कर्मचारी परेशान हो रहे हैं lसूत्रों की बात पर गौर करें तो Byju अपनी 310 सदस्यों वालीं इंजीनियरिंग टीम में से 190 लोगों को नौकरी से निकालने वालीं है जो कि टीम का कुल 40 प्रतिशत है l
सुनने में य़ह भी आया है कि कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों के नवम्बर महीने के वेतन में भी देरी की है l इसका असर य़ह देखने को मिला कि लगभग 1000 कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा l इस कंपनी में ऐसे लगभग 14000 कर्मचारी है जो आकाश जैसी जानी मानी कंपनी को छोड़कर यहां आए थे l ऐसे में कंपनी के इस तरह के फैसलों से कर्मचारियों के मन मे डर है l उन्हें अपने रोजगार की चिंता सता रही है l
हालांकि कंपनी प्रमुख ने इस बात के ज़वाब में कहा कि कर्मचारियों के वेतन में देरी तकनीकी त्रुटि के कारण आयी थी और इसकी समीक्षा कर उन्हें जल्द ही उनका वेतन दे दिया जाएगा l
वेतन के भुगतान में तब भी देरी हुई थीं जब बायजू के एक प्रमुख निवेशक, प्रोसस ने इस वित्तीय साल की पहली छमाही में अपना मूल्यांकन कुल $ 3 बिलियन से भी कम कर दिया था। जबकि मार्च में, प्रोसस का मूल्य लगभग 5.1 बिलियन डॉलर था।
इसके बाद 21 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय विभाग ने फेमा के तहत 9,362.35 करोड़ रुपये के उल्लंघन के लिए बायजू और रवींद्रन को कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया था l
इससे पहले भी कंपनी ने जून महीने में मेंटरिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रेनिंग, पोस्ट-सेल्स और फाइनेंस सहित कई विभागों के, लगभग 1000 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया था l अगस्त महीने में, फ़िर से कंपनी ने 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालाl
मई से जुलाई तक जिन कर्मचारियों को बाहर निकाल गया उन्हें 15 सितंबर वेतन मिलने के लिए कंपनी ने सूचित किया था। लेकिन उसके बाद 14 सितंबर को, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजी जिसमें उन्हें भुगतान में देरी होने के बारे बारे में सूचित भी किया गया था l
आपको बता दे कि Byjus एक भारतीय शैक्षिक कंपनी है , जो मेडिकल , इंजीनियरिंग ,बैंकिंग और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देती है l कंपनी का मुख्यालय बंगलुरु में स्थित है और इसके संस्थापक बायजू रवीन्द्रन है l