जन सूचना पोर्टल Jan Soochna Portal क्या है और यह किस तरह से फायदेमंद है, देखे
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा जन सूचना पोर्टल Jan Soochna Portal का शुभारंभ किया गया था। यह पोर्टल 13 सितंबर 2019 को लांच किया गया। इस पोर्टल का मुख्य काम राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाना तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं की सुविधाओं के बारे में सूचित करना है। इसका उपयोग आज पूरे राजस्थान में योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है।
जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal) क्या है?
आपको बता दे की, जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal) एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसे नागरिक ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। यह सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को एक ही जगह पर देखने का सबसे उपयोगी साधनों में से एक है, तथा राजस्थान से जुडी हुई योजनाओं का लाभ नागरिक इसके माध्यम से ले सकते हैं।
जन सूचना पोर्टल का कार्य
हम सभी जानते हैं कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना काफी कठिन कार्य होता है। ऐसे में कई नागरिकों को कुछ योजनाओं के बारे में सूचना समय पर नहीं मिल पाती है। इसी कमी को पूर्ण करने के लिए जन सूचना पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, ताकि सभी योजनाओं को नागरिक एक जगह पर देख सके, साथ ही उन सुविधाओं से वंचित न रह पाए।
यदि नागरिक और योजनाओं के बीच में सही पारदर्शिता ना हो तो इससे उनके साथ कई तरह की धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है, जिसका बिचोलिये फायदा उठाते हैं। ऐसे में इस पोर्टल द्वारा उस योजना से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारियां पहले ही उपलब्ध करवा दी जाती है, ताकि उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो।
बिना किसी Login ID के करे उपयोग
इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक सारे सरकारी विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की भी जानकारी रख सकते हैं। वही ग्रामीण इलाकों में चलाई जाने वाली योजना का विवरण भी इसके माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। Rajasthan Jan Soochna Web Portal के माध्यम से नागरिक बिना किसी Login ID के पोर्टल पर सारी जरूरी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होता है।