फोर्टनाइट लाइव ईवेंट
फोर्टनाइट चैप्टर का 4 सीजन ओजी 3 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ था जिसे एक दिन के अंदर ही 44 मिलियन से भी ज्यादा खिलाडियों का प्यार मिला था l इस सीजन की सफलता के साथ नए और पुराने दोनों खिलाड़ियों के बीच रुचि जागी और गेमिंग प्लेटफॉर्म भी पुरानी यादों से भर गयी l इस चैप्टर का लाइव ईवेंट लगभग एक साल के बाद 2 दिसम्बर को हुआ l य़ह इस सीजन का ग्रैंड फाइनल भी था और अब तक का सबसे बड़ा ग्रैंड फाइनल रहा l एपिक ने इस बार भी कोई गलती नहीं की थी और मार्शल ब्रूस मैथर्स III की मदद से इस ईवेंट को आयोजित कराया जिसे अपने स्टेज नाम (एमिनेम) से बेहतर जाना जाता है।
बिग बैंग थीम वाला ये ईवेंट कल 10 मिनट के लिए प्रसारित हुआ था जिसने खिलाड़ियों को काफी रोमांचकारी एहसास दिलाया l गेम के इवेंट में खिलाड़ियों ने कई अंतरिक्ष घूमे l इवेंट की शुरुआत में पहले सभी खिलाड़ी ओ जी आइलैंड पर एकत्रित हुए l वहां उन्होंने पुराने पल फिर से महसूस किए l जिसमें एक रॉकेट का लॉन्च हुआ फिर उल्का पिंड क्रैश हुआ जिसके बाद सब कुछ ब्लैक होल में चला गया l उसके बाद सभी खिलाड़ी अलग अलग जगहों पर बिखर गए l सबसे पहले एक ऐसा आइलैंड आया कहा कयी लीगो (lego) प्राणी इधर उधर दौड़ते और लडते हुए दिखे l उसके बाद उन्हें निर्माण कार्य करते भी देखा गया l एक भविष्यमयी दौड़ भी हुई l सबसे आखिर में Eminem आया और उसने “lose yourself ” की प्रस्तुति दी l खिलाड़ियों को इस समय संगीत पर ध्यान देना था जैसे वो सच मे गिटार बजा रहे हो l
इसके बाद एक विशाल Eminem की एंट्री हुई जिसने ‘Godzilla’ पर अपनी प्रस्तुति दी l यह गाना एक आग से उजड़ते हुए शहर के बीच गया जाता है और एक पल के लिए संगीतकार आग भरी साँस अंदर लेता है l उसके बाद ईवेंट खत्म हो गया l इस बात में कोई संशय नहीं है कि ये इवेंट इस बात का इशारा था कि गेम में कई शानदार और नए अनुभव आने वाले हैं l इसके पीछे फोर्टनाइट को एक गेम से अधिक प्लेटफॉर्म बनाने का उद्देश है l
ईवेंट खत्म होने कर तुरंत बाद Epic और Lego ने आधिकारिक तौर पर इस बात की सूचना भी दी कि Lego Fornite 7 दिसम्बर को लॉन्च होने वाली है l
हालाँकि ये ईवेंट काफी शानदार रहा लेकिन एक साथ इतने खिलाडियों के खेलने से कई खिलाड़ियों को सर्वर डाउन जैसी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ाl लेकिन य़ह पहली बार नहीं था इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है l इसलिए जिन खिलाड़ियों को द बिग बैंग इवेंट देखने का मौका नहीं मिल सका, उनके लिए शाम 5 बजे और रात के बजे दोबारा कोशिश करने के लिए कहा गया l