वीजे बानी Lifestyle VJ Bani जीवन शैली
Bani J आज एक्ट्रेस के तोर पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काफी जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है और यह अपने ऑफबीट फैशन और स्टाइल की वजह से भी आज युवाओं के बीच में काफी चर्चा में बनी रहती है। इनके के शरीर पर आपको कई तरह के टेटू भी देखने को मिले जाएंगे जो कि, आज के समय में युवाओं को काफी आकर्षित करते हैं।
वीजे बानी VJ Bani का असली नाम गुरबानी जज है। इनका जन्म 29 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ है। वहीं इनके पापा है बिजनेसमैन है और मां हाउसवाइफ है। इन्होंने अपनी पढ़ाई ग्राफिक डिजाइन पूरी की है। इन्होने अपने शरीर पर कई तरह के खूबसूरत टैटू भी बनवाए हुए हैं, उन्हें टैटू बनवाना और boday बनाना भी काफी ज्यादा पसंद है।
टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत
वीजे बानी ने 2006 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था, उसके बाद से इनमें काफी तरह के बदलाव देखे गए हैं। दर्शक ने उन्हें बिग बॉस 10 और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी देखा है। साथ ही यह टीवी शो “क्या मस्त है लाइफ” में भी काम कर चुकी है। वीजे बानी (VJ Bani) ने टीवी शो रोडीज के होस्ट के तौर पर भी एक अच्छी पहचान बनाई है।
फिल्मो में किया काम
इन्होने 2007 में आई फिल्म ‘आप का सुरूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद इन्हें 2011 की फिल्म ‘साउंडट्रैक’ में देखा गया है, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इन्होने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। हाल में बानी को ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सेकंड सीजन में देखा गया था।
इंस्टाग्राम पर 1.5M फॉलोअर्स
आज इनकी सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है। इन्हें इंस्टाग्राम पर 1।5 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स है। यह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती है, जिन्हें लोग काफी पसंद करते है।