प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान PM AASHA से बढ़ेगी किसानो की आय
भारत सरकार लगातार किसने की आय में वृद्धि करने के लिए कई तरह के प्रयास करते रहता है और इसके लिए कई योजनाएं भी संचालित की जाती है। हाल ही में सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री अन्नदाता आए संरक्षण अभियान” (PM AASHA) की शुरुआत की गई है। यह उओजना किसानो की आय और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने वाली है, जिसमें किसानों के कल्याण हेतु किए जाने वाले कार्यों को नई दिशा दी जायेगी।
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान का उद्देश्य
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा उनकी उपज का सही मूल्य दिलाना मुख्य उद्देश्य रखा गया है, जिसकी घोषणा वर्ष 2018 में केंद्रीय बजट में की गई थी। किसानों को उनके उपज का सही दाम मिल सके, ताकि उनकी आय में भी वृद्धि हो सके। साथ ही उन्हें किसी तरह का नुकसान ना हो, और उन्हें ज्यादा से ज्यादा क्रषि से लाभ प्राप्त हो सके।
इन फसलो को किया गया शामिल
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” के तहत तिलहन, दालो और गरी (Copra) की भौतिक खरीदारी राज्य सरकारों के सहयोग से की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि नैफेड के अलावा भारतीय खाद्य निगम (FCI) भी राज्यों/ज़िलों में PSS परिचालन इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगा। इसके साथ ही किसानो के खरीद पर होने वाले व्यय और खरीद के दौरान होने वाले नुकसान को केंद्र सरकार मानकों के मुताबिक वहन करेगी।
सरकार द्वारा इस योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए खरीद परिचालन के लिये बजट प्रावधान भी बढ़ा दिया गया है और पीएम-आशा के क्रियान्वयन के लिये 15,053 करोड़ रुपए अब तक मंज़ूर किये गए हैं।