स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना Startup India Seed Fund Scheme के तहत सरकार दे रही युवाओ को स्टार्टअप ऋण
आज के समय में युवाओ के लिए स्टार्टअप करना काफी मुश्किल हो चुका है, क्योंकि स्टार्टअप शुरू करने के लिए उनके पास पर्याप्त फंड की कमी होती है और ऐसे में जो भी बैंक आज उन्हें ऋण उपलब्ध करवाती है, वह assets के अनुसार लोन देती है। ऐसे में यह जरूरी है कि, स्टार्टअप्स को उसके इनोवेटिव आइडिया वाले प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के ट्रायल के लिए सीड फंडिंग (Seed Funding) मिल सके। इसके लिए भारत सरकार द्वारा “Startup India Seed Fund Scheme” की शुरुआत की गई है।
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना Startup India Seed Fund Scheme
Startup India Seed Fund Scheme के द्वारा इनोटिव आइडिया वाले प्रूफ आफ कॉन्सेप्ट पर लोन प्रदान किया जा रहा है। इस तरह के Startup की मदद के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2001 को इस स्कीम की घोषणा की गई थी, इसकी मदद से DPIIT ने करीब 945 करोड़ रुपये कॉर्पस बनाया था। इससे करीब 3600 entrepreneur को 4 सालों में 300 इनक्युबेटर्स के जरिए मदद प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा एक एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी भी बनाई गयी है।
किन्हें मिलेगा इसका लाभ
Startup India Seed Fund Scheme का लाभ लेने के लिए स्टार्टअप के पास एक प्रोडक्ट या सर्विस डेवलप करने के लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया होना जरूरी है। इसके साथ ही यह आइडिया ऐसा हो जो आसानी से मार्केट में फिट हो सके, जिसे कमर्शियलाइज किया जा सके और आगे चलकर इसमे आगे बढ़ने की क्षमता हो। इसके साथ ही स्टार्टअप के लिए यह जरूरी है कि, वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस या बिजनेस मॉडल में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहा हो।
इसके साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टार्टअप में भारतीय प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग कम से कम 51 फीसदी होनी जरुरी है।