2024 में आने वालीं नई गाड़ियां
कुछ ही दिनों में साल 2023 अलविदा कहने वाला है और नया साल 2024 आने वाला है l न्यू ईयर का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l ऐसे में मार्केट में भी कई कुछ नया आने वाला है l अगर आप एक कार के शौक रखने वाले व्यक्ति है तो ये लेख खास आपके लिए है क्योंकि इसमें हम ये बात करने जा रहे हैं कि आने वाले साल यानि 2024 में कौन सी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं l
- सबसे पहले बात करते है Hyundai Creta के नए वर्जन की जो 2024 में भारत में आने वाला है l इस वर्जन में काफी शानदार तब्दीलियां की गई है l गाड़ी के एकसटीरियर में नया फ्रंट एंड भी देखने को मिलेगा l गाड़ी के इस वर्जन में नए डिजाइन वाले हेड लैम्प, बम्पर, नई LED लाइट, बोनट जो कि अपडेट किया गया होगा, कनेक्टड LED टेल लैम्प, नए अलोय वाले शानदार टायर और नई पेंट स्कीम देखने को मिलने वाली है l
- अगले साल टाटा का कर्व माडल भी इ वी (ev) or आई सी ई (ICE) के ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है l य़ह नए साल की पहली छमाही में आने की अटकलें है l इस गाड़ी में आपको मॉडर्न तकनीक के कई शानदार फीचर मिलने वाले हैं l और इनमे से इ वी माडल पहले आने वाला है l कंपनी दावा कर रही हैं कि एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 550 किलोमीटर से अधिक ड्राइविंग रेंज दे पाएगी l ICE वर्जन में 5 L turbo पेट्रोल इंजन लगाया गया है l जिससे 168 PS और 280 Nm की टोरक जनरेट हो पाएगी l
- मारुति सुजुकी कंपनी भी अपनी नई जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2024 में लॉन्च करने जा रही है l इसका कांसेप्ट 2023 में टोक्यो (जापान)में हुए मोबिलिटी शो में जो स्विफ्ट प्रदर्शित की गई थी, उसके उपर होगा l गाड़ी में नई तकनीक के ऐसे कई फीचर शामिल किए गए हैं जो अब तक की गाडियों में नहीं है l इसका एक खास फीचर ये होगा कि इसमे एक नया2 L Z series तीन सिलेंडर mild- hybrid पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है l
- नए साल में कीआ का नया माडल फेसलिफटेड कीआ सॉनेट भी लॉन्च होने जा रहा है l य़ह गाड़ी कई एकसटीरियर बदलावों के साथ मार्केट में उतरने वाली है l और इसका कैबिने बिल्कुल ही नया हो सकता है l इसका टचस्क्रीन infotainment सिस्टम नई सेलटॉस के जैसा हो सकता है l